UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसका शासनादेश जल्द जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रत बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा था। सूत्रों के मुताबिक कार्मिक विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसका शासनादेश जारी करते हुए पाठ्यक्रम को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जाएगा।
अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। पाठ्यक्रम और परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद आयोग परीक्षा की तिथियों की जल्द घोषणा करेगा।
Comments
Post a Comment